पटना : बिहार में दो जगहों पर अपनी जमीन बेचेगा BSNL

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक घाटे से उबरने के लिए BSNL पटना में दो जगहों पर अपनी जमीन बेचेगा। वहीं करीब पंद्रह जगहों पर भवनों को किराये पर दिया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में अपनी जमीन बेचने के लिए BSNL को केंद्रीय मुख्यालय से इसकी हरी झंडी मिल गई हैं। बहुत जल्द जमीन बेचने की प्रक्रिया को शुरू किया जायेगा। इससे घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी BSNL के नुकसान की भरपाई की जाएगी।

बता दें की बिहार में बीएसएनएल कंपनी घाटे में चल रही हैं। जिसके कारण कर्मचारियों का वेतन भुकतान भी नहीं हो पा रहा हैं। जिसके कारण कई कर्मचारी कंपनी छोड़ कर जा रहे हैं। इस समस्या से निपटने के लिए बीएसएनएल अब अपनी जमीन बेचेगा।

मीडिया रिपोट्स के अनुसार बिहार के पटना में ट्रांसपोर्ट नगर की 18 हजार वर्ग फीट जमीन और किदवईपुरी की 27 हजार वर्ग फीट जमीन जो बीएसएनएल की हैं इन दोनों भूखंडों के अलावा अन्य आठ खाली प्लॉट को भी बेचने की तैयारी की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment