बिहार के 6 जिलों में ठनका गिरने से 19 लोगों की मौत, कई जिलों में अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बेतिया, सारण, अररिया समेत 6 जिलों में ठनका गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई हैं। इससे बिहार के इन जिलों में हड़कंप मच गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के बेतिया और मोतिहारी में मंगलवार को ठनका गिरने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की जान गई हैं। जबकि सारण में ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं अररिया में ठनका गिरने से तीन की मृत्यु हो गई। 

मंगलवार को ही बिहार के भोजपुर में चार और नवादा में ठनका गिरने से एक इंसान के मौत होने की सुचना हैं। मौसम विभाग ने राज्य के और भी कई जिलों के लिए अलर्ट किया हैं तथा लोगों से खराब मौसम के दौरान घर में रहने की अपील की गई हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार व्रजपात से मौतों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक वक्त किया हैं। साथ ही साथ सरकार ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख देने का ऐलान किया है। वही लोगों से मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने को कहा गया हैं।

0 comments:

Post a Comment