पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, गिरेगा ठनका

न्यूज डेस्क: मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना समेत पूरे बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया हैं। साथ ही साथ राज्य के कई इलाकों में ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया हैं। वहीं प्रदेश के लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

खबर के अनुसार बिहार में एक साथ दो हवाओं का सिस्टम सक्रिय है। जिसके कारण बिहार के सभी 38 जिलों में माध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश होगी। कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं।

बता दें की आज बिहार के पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, शेखपुरा, नवादा, बेगुसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर जिले में भारी बारिश हो सकती हैं। 

वहीं  पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण गोपालगंज जिले के अनेक स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार है। जबकि पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया जिले के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment