लखनऊ : यूपी में ग्रुप, ए, बी और सी के 1489 पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में ग्रुप, ए, बी और सी के 1489 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार जल निगम प्रबंधन में समूह ‘क’ के 37, ‘ख’ के 172 व समूह ‘ग’ के 1289 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई हैं। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद संबंधित आयोगों को भर्ती का प्रस्ताव भेजा जाएगा और फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें की  जल निगम प्रबंधन को अभियंताओं और तकनीकी पदों पर पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों के न होने से काम कार्य में बाधा आ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने फैसला किया हैं की जितने भी खाली पद हैं उन्हें जल्द से जल्द भरा जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार इन पदों पर भर्ती को लेकर शासन से हरी झंडी मिलने के बाद चयन आयोग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। इसके बाद युवाओं से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे और खाली पदों को भरा जायेगा।

0 comments:

Post a Comment