खबर के अनुसार वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बिहार वाले एलायनमेंट में पांच किमी सुरंग (टनल) वाली सड़क का निर्माण किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरंग वाली फोरलेन एक्सप्रेस-वे सड़क बिहार के कैमूर जिले में बनाया जायेगा।
हालांकि इस सुरंग वाली सड़क के निर्माण को लेकर मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाना है। इस प्रमाणपत्र के मिल जानें के बाद इसका डीपीआर तैयार किया जायेगा। इससे लोगों का आवागवन सुगम होगा और यात्रा के दौरान यह सुरंग लोगों को रोमांचित करेगा।
बता दें की वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब 16,142 करोड़ रुपये में होगा। यह सड़क बिहार के कैमूर जिले में 52 किलोमीटर, रोहतास में 36.5 किलोमीटर, औरंगाबाद में 38 और गया जिले में 32.9 किलोमीटर का होगा।
0 comments:
Post a Comment