बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, गया और भागलपुर में दो की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। प्रतिदिन सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं।

खबर के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गया और भागलपुर से एक-एक मरीज की मौत होने की खबर आ रही है। वहीं रोजाना सबसे अधिक कोरोना मरीज पटना में मिल रहे हैं। जबकि अन्य जिलों में भी कोरोना का फैलाव हो रहा हैं।

बता दें की सोमवार को भागलपुर में मुंगेर के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई हैं। जबकि गया में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार यहां सोमवार को 11 संक्रमित मिले हैं। वहीं एक शख्स की मौत होने की खबर है।

जानकारों की मानें तो बिहार में जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा हैं। इससे राज्य में चौथी लहर आने की आशंका पैदा हो गई हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment