मुजफ्फरपुर-भागलपुर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें पटना समेत अन्य शहरों का रेट

न्यूज डेस्क: तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी करती हैं। उसी नए रेट के तहत राज्य में पेट्रोल-डीजल की बिक्री की जाती हैं। आज बिहार के मुजफ्फरपुर-भागलपुर में पेट्रोल-डीजल का रेट कल के मुकाबले महंगा हुआ हैं।

आपको बता दें की राज्य के कई जिलों में आज पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले आप ये जान लें की बिहार के अलग-अलग शहरों में आज यानि की 30 जून को पेट्रोल-डीजल का रेट कैसे चल रहा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर में आज पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 26 पैसे महंगा हो गया है। जबकि पूर्णिया में पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे और डीजल में 36 पैसे की गिरावट आई है। वहीं गया में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं।

मुजफ्फरपुर-भागलपुर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें पटना समेत अन्य शहरों का रेट?

भागलपुर में पेट्रोल 108.31, डीजल 94.01 रुपये।

बक्सर में पेट्रोल 108.76, डीजल 95.46 रुपये।

दरभंगा में पेट्रोल 107.91, डीजल  94.65 रुपये।

गया में पेट्रोल 108.31, डीजल  95.04 रुपये।

गोपालगंज में पेट्रोल 108.77, डीजल 95.46 रुपये।

लखीसराय में पेट्रोल 108.24, डीजल 95.97 रुपये।

मुंगेर में पेट्रोल 108.82, डीजल 95.50 रुपये।

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.06, डीजल 94.78 रुपये।

नालंदा में पेट्रोल 107.65, डीजल 94.42 रुपये।

नवादा में पेट्रोल 108.24, डीजल 95.97 रुपये।

पटना में पेट्रोल 107.24, डीजल 94.04 रुपये।

पूर्णिया में पेट्रोल 108.72, डीजल 95.40 रुपये।

समस्तीपुर में पेट्रोल 107.60, डीजल 94.35 रुपये।

सारण में पेट्रोल 107.39, डीजल 94.11 रुपये।

सीवान में पेट्रोल 108.46, डीजल 95.17 रुपये।

सीतामढ़ी में पेट्रोल 108.44, डीजल 95.14 रुपये।

0 comments:

Post a Comment