पटना, गया, बक्सर सहित 32 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश के आसार

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, गया, बक्सर सहित 32 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी किया हैं।

खबर के अनुसार अगले 24 घंटे हे अंदर बिहार के पूर्व-पश्चिम चंपारण, सारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, मधुबनी सहित 19 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। साथ ही साथ इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। 

वहीं बिहार के दक्षिण-पश्चिम और मध्य स्थित पटना, गया, बक्सर सहित 14 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी घटना हो सकती हैं। इसी को देखते हुए लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें की बिहार में फिलहाल मानसून की स्थिति बहुत कमजोर हैं। जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई हैं। हालांकि बिहार के 32 जिलों में 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment