पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत सभी जिलों में एक लाख 65 हजार शिक्षकों की भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, समस्तीपुर समेत सभी जिलों में एक लाख 65 हजार शिक्षकों की भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। जुलाई के अंतिम सप्ताह में नियोजन को लेकर अधिसूचना जारी किया जा सकता हैं।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने एक लाख 65 हजार से भी ज्यादा रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी है। छठे नियोजन प्रक्रिया में जितने भी पद खाली रह गए हैं उसे सातवें नियोजन प्रक्रिया के तहत भरा जायेगा। वहीं शिक्षकों के रिटायर होने से जो पद खाली हुए हैं उसे भी भरा जायेगा।

बता दें की जो अभ्यार्थी छठे चरण में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन अब तक शिक्षक नहीं बन सके है। उन सभी लोगों को सातवें चरण के शिक्षक नियुक्ति में मौका दिया जायेगा। इसके लिए इनसे ऑनलाइन के द्वारा आवेदन मांगे जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिक्षा विभाग ने फैसला किया है कि शिक्षकों के मेरिट लिस्ट भी पोर्टल के जरिए ही बनाई जाएगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए शेड्यूल जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी होगा। इसमें भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी।

0 comments:

Post a Comment