उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उपखनिजों का कृत्रिम अभाव पैदा करने वाले कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई करें। राज्य में बालू-मोरंग और गिट्टी के दामों में अनावश्यक बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।
दरअसल उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बालू-मोरंग और गिट्टी की कालाबजारी के कारण इसके दामों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने सभी जिलों के अधिकारियों को इसपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी के इस आदेश के बाद कालाबाजारी करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। जानकारों की मानें तो बालू-मोरंग और गिट्टी की कालाबजारी के कारण इसके दामों में बढ़ोत्तरी होती हैं। सरकार के इस फैसले से लोगों को इसकी बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment