पटना, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों के छात्राओं को 25-25 हजार देगी सरकार

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों के छात्राओं को सरकार के द्वारा 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। खबर के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत साल 2022 में इंटरमीडिएट पास होने वाले छात्राओं को ये लाभ मिलेगा।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को प्रोत्साहन राशि जारी करने का प्रस्ताव भेज दिया है। बहुत जल्द वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से छात्राओं के खाता में 25 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी।

आपको बता दें की पहले ये प्रोत्साहन राशि 10 हज़ार रुपये थी, लेकिन 1 अप्रैल 2022 से सरकार ने 25 हजार देने का ऐलान किया था। इस साल करीब 4 लाख छात्राओं को सीधे उनके बैंक खाते में पैसों की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या प्रोत्साहन योजना के तहत इंटरमीडिएट पास ऐसे छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देगी जिन्होंने साल 2022 मे इंटर का एग्जाम पास किया हैं तथा जिनकी शादी न हुई हैं, वैसे छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

0 comments:

Post a Comment