एक रिपोर्ट के अनुसार पटना, गया और नालंदा जिले में कई नदियां सूखी हुई हैं। इस साल इन नदियों में अभी तक पानी नहीं आये हैं। जिससे किसानों की सौ फीसदी धान रोपाई नहीं हुई हैं। किसान डीजल की सहायता से कुछ हद तक धान की रोपाई किये हैं।
आपको बता दें की पटना में दरधा और गया में जमुने के अलावा नालंदा में चिरायन, गोईठवा, मोहाने, नोनई, पंचाने नदियां सूखी पड़ी हैं। इससे किसानों की स्थिति खराब हैं तथा किसान सरकार से इन इलाकों को सूखा घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं गंगा, कोसी, महानंदा और बागमती के साथ साथ मुजफ्फरपुर में लखनदेई, भागलपुर में घोघा (सुंदर) नदी, कटिहार में बरंडी व कारी कोसी, पूर्णिया में परमान, सारण में गंडकी और माही खतरे के निशान से उतर बढ़ रही हैं। जिससे यहां बाढ़ जैसे हालात हैं।
0 comments:
Post a Comment