लखनऊ, मेरठ और कानपूर में लगेगा रोजगार मेला, मिलेगी नौकरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ, मेरठ और कानपूर में रोजगार मेला का आयोजन होने वाला हैं। इस मेला में युवाओं को सीधी भर्ती के तहत नौकरी दी जाएगी।

लखनऊ में लगेगा रोजगार मेला। 

आपको बता दें की लखनऊ में आठ सितंबर को लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में सुबह 10 बजे से रोजगार मेला लगेगा। 18 से 40 वर्ष आयु वाले हाईस्कूल से स्नातक पास युवा अपने दस्तावेजों के साथ इस मेला में उपस्थित हो सकते हैं।

मेरठ में लगेगा रोजगार मेला। 

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ द्वारा कचहरी परिसर मेरठ में 8 सितंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।  इस मेला में युवाओं को उसकी योजना के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इसको लेकर निर्देश जारी किये गए हैं। 

कानपुर देहात में लगेगा रोजगार मेला। 

8 सितंबर को प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी.टी.रोड कानपूर में रोजगार मेला का आयोजन होने वाला हैं। हाईस्कूल, आईटीआई, डिप्लोमा स्नातक पास युवा अपने दस्तावेजों के साथ इस मेला में आ कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : इस रोजगार मेला में भाग लेने के लिए आप वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ पर जा कर रजिस्ट्रेशन करें।

0 comments:

Post a Comment