ललितपुर, फिरोजाबाद, आगरा समेत आठ जिलों में हुई सामान्य बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक यूपी के ललितपुर, फिरोजाबाद, आगरा समेत आठ जिलों में इस साल सामान्य बारिश हुई हैं। जबकि राज्य के 67 जिले सूखे की चपेट में हैं और इन जिलों में इस साल सामान्य बारिश नहीं हुई हैं। 

खबर के अनुसार इस साल सिर्फ चित्रकूट में ही 129.5 प्रतिशत बारिश हुई हैं। जबकि ललितपुर, फिरोजाबाद, आगरा, लखीमपुर खीरी, वाराणसी व प्रतापगढ़ में अधिकतम 80.3 प्रतिशत बारिश हुई है। वहीं इसके अलावे राज्य के अन्य जिलों में बारिश का अनुपात बेहद कम हैं।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर और  गाजियाबाद में इस साल 20 प्रतिशत भी बारिश नहीं हुई हैं। यूपी के ये दो जिले सबसे ज्यादा सूखे की चपेट में हैं। वहीं जौनपुर, फर्रुखाबाद, कुशीनगर, चंदौली, रायबरेली, कौशांबी व कानपुर देहात में 24.5 प्रतिशत ही बारिश हो सकी है।

बारिश नहीं होने से इन जिलों के किसानों की हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। इन जिलों में धान की रोपाई भी नहीं हो सकी हैं। इन जिलों के किसान सरकार से कई तरह की मांग कर रहे हैं। वहीं सरकार जल्द इन जिलों को सूखा घोषित कर सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment