बिहार में 10 हजार पदों कर बहाली, पटना, नालंदा समेत सभी जिलों में भर्ती

न्यूज डेस्क: बिहार में 10 हजार पदों कर बहाली होने वाली हैं। इसके लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा नोटिश भी जारी कर दिया गया हैं। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं तो आप ऑनलाइन के द्वारा 16 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

पदों का विवरण : इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार के सभी जिलों में एएसओ, क़ानूनगो, अमीन एवं लिपिक के 10101 पद भरे जायेंगे। 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार डिप्लोमा और स्नातक होनी चाहिए। 

आयु सीमा : एएसओ के लिए आयु सीमा 21-27 वर्ष, कानूनगो के लिए 18-37 वर्ष, अमीन के लिए 18- 37 वर्ष और लिपिक के लिए 21-40 वर्ष निर्धारित हैं।

चयन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के द्वारा किया जायेगा। इसकी जानकारी के लिए नोटिश देखें। 

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट online.bih.nic.in पर जाकर नोटिश को पढ़ें और फटाफट आवेदन करें। 

वेतनमान : एएसओ के लिए 59000 प्रतिमाह, कानूनगो के लिए 36000 प्रतिमाह, अमीन के लिए 31,000 और लिपिक के लिए 25000 प्रतिमाह। 

नौकरी करने का स्थान : पटना, नालंदा समेत सभी जिले।

0 comments:

Post a Comment