बिहार में 10459 दारोगा, सार्जेंट-सिपाही को मिलेंगे नियुक्ति-पत्र

पटना : बिहार की राजधानी पटना से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में नव चयनित दारोगा, सार्जेंट और सिपाहियों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाएंगे। इसको लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में 10459 दारोगा, सार्जेंट-सिपाही को नियुक्ति-पत्र देने के लिए 16 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में इन नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति-पत्र बांटे जाएंगे। 

आपको बता दें की दारोगा और सार्जेंट के 2213 और सिपाही के पद पर 8246 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों के साथ उनका मेडिकल जांच रेंग और जिलावार कर लिया गया हैं। अब इन्हे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नियुक्ति-पत्र दिया जायेगा। 

मंगलवार को डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने पुलिस मुख्यालय की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर अफसरों के साथ चर्चा की। साथ ही साथ गांधी मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी पटना के रेंज आईजी राकेश राठी और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी गई।

0 comments:

Post a Comment