यूपी के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में 1278 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक यूपी के लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर समेत सभी जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटर के 1278 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा के तहत जिलों में रिक्त 1278 पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी हैं। इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों व जिलों में तैनात जिला कार्यक्रम समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की मंगलवार को ग्राम्य विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की इस बैठक के दौरान समेत सभी जिलों में कंप्यूटर ऑपरेटर के 1278 पदों पर भर्ती करने के आदेश दिए हैं। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

विभाग ने 1278 पदों पर रिक्तियों के सापेक्ष जनपद स्तर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक/ जिला अधिकारियों को नियमानुसार भर्ती करने को कहा हैं। बहुत जल्द भर्ती के संबंधित अधिसूचना जारी किया जायेगा, इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

0 comments:

Post a Comment