खबर के अनुसार समस्तीपुर में छठ घाटों पर स्नान करने के दौरान 6 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि पूर्णिया और सहरसा में भी पांच-पांच लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। वहीं पटना के गाैरीचक थाना इलाके में तीन किशाेराें की मौत डूबने से हुई हैं।
आपको बता दें की छठ पर्व कई परिवारों के लिए खुशियों की जगह मातम में बदल गया हैं। बिहार के सुपौल और कटिहार में तीन-तीन लोगों की जान पानी में डूबने से गई हैं। वहीं भागलपुर और मधेपुरा में दो-दो लोगों ने अपनी जान गवाई हैं।
बिहार के बांका, खगड़िया, जमुई, हाजीपुर, बेतिया, राेहतास, कैमूर और मधुबनी में भी स्नान करने के दौरान एक-एक वक्तियों की मौत हुई हैं। इसतरह से पुरे बिहार में करीब 37 लोगों की मौत छठ पूजा के समय छठ घाटों पर डूबने से हुई हैं।
0 comments:
Post a Comment