पटना, दरभंगा, भागलपुर से दिल्ली, पुणे, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: बिहार में छठ के मौके पर घर आये लोगों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 3 और 4 नवंबर को पटना, दरभंगा, भागलपुर से दिल्ली, पुणे, मुंबई के लिए कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार अगर आपको यात्रा के लिए एक और दो नवंबर को ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा हैं तो आप तीन और चार नवंबर को टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे इस दिन भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा। टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से हो रही हैं। 

पटना, दरभंगा, भागलपुर से दिल्ली, पुणे, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन?  

ट्रेन नंबर 03230 : पटना-पुरी स्पेशल तीन नवंबर को पटना से 08.45 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 05521 : सहरसा-अंबाला स्पेशल चार नवंबर को सहरसा से 09.20 बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 03257 : पटना-आनंद विहार स्पेशल तीन नवंबर को पटना से 10.20 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 05527 : दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल तीन नवंबर को  दरभंगा से 1.15 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 01675 : मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल चार नवंबर को रात 11.45 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 04645 : बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल चार नवंबर को बरौनी से शाम 4.00 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 04039 : बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल चार नवंबर को बरौनी से शाम 7.40 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 03281 : पटना-सिकंदराबाद स्पेशल तीन नवंबर को पटना से शाम 4.00 बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 04011 : दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल चार नवंबर को दरभंगा से शाम 6.00 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 04009 : जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल तीन नवंबर को जोगबनी से सुबह 9.00 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 01661 : सहरसा-आनंद विहार स्पेशल चार नवंबर को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 04001 : भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल चार नवंबर को भागलपुर से शाम 7.45 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 02249 : पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से तीन नवंबर को 09.00 बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 05553 : सहरसा-अमृतसर अनारक्षित स्पेशल तीन नवंबर को  सहरसा से सुबह 9.20 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 01416 : दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल तीन नवंबर को दानापुर से 11.00 बजे खुलेगी। 

ट्रेन नंबर 01412 : दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट स्पेशल तीन नवंबर को दानापुर से शाम 7.55 बजे खुलेगी।

ट्रेन नंबर 03259 : दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल चार नवंबर को दानापुर से रात 10.45 बजे खुलेगी। 

0 comments:

Post a Comment