बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत 38 जिलों के छात्रों को मिलेगा पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया समेत 38 जिलों के छात्रों को 15 नवंबर तक छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं के पैसे उनके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएंगे। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द पैसों का ट्रांसफर किया जायेगा। 

खबर के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन, किशोरी स्वास्थ्य समेत अन्य कई योजनाओं की राशि सीधे उनके बैंकि खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी। तकरीबन 5000 करोड़ की राशि इन छात्र छात्राओं के एकाउंट में ट्रांसफर होगी।

आपको बता दें की बिहार में साइिकल के साथ साथ पोशाक, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना तथा किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि अभी तक छात्रों को नहीं दी गई हैं। लेकिन अब 15 नवंबर तक उनके खाते में पैसों की ये राशि भेज दी जाएगी।

डीबीटी कोषांग ने सभी 38 जिलों से 75 फीसदी हाजिरी वाले विद्यार्थियों का ब्यौरा वेबसाइट पर अपलोड करा लिया हैं। जिन छात्रों की उपस्थिति स्कूल में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा हैं उनके खाते में पैसों की राशि भेजी जाएगी। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते दो सत्र में 75 फीसदी हाजिरी की अनिवार्यता में छूट दी गई है।

0 comments:

Post a Comment