झारखंड के धनबाद में 1105 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

न्यूज डेस्क: शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के धनबाद में 1105 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर जिला स्तर पर नियुक्ति संबंधी रोस्टर क्लियर कर दिया गया हैं। 

वहीं रोस्टर क्लियर करने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक रांची को नियुक्ति संबंधी अधियाचना भेज दी है। जल्द ही शिक्षकों के इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा और फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

खबर के अनुसार धनबाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने पहली से पांचवीं कक्षा के लिए 517 पदों पर भर्ती की अधियाचन भेजी हैं। जबकि कक्षा छह से आठवीं तक के लिए 588 पद पर भर्ती से संबंधित अधियाचन भेजी गई हैं। जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के आदेश के बाद जिला स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अधियाचना भेज दी गई है। मुख्यालय ने सभी जिलों में अधियाचन की मांग की थी। जिसे धनबाद जिले की ओर से पूरा कर दिया गया हैं। इससे अब नियुक्ति संबंधी रास्ता साफ हो गया है।

0 comments:

Post a Comment