खबर के अनुसार आईआईटी पटना के माध्यम से बिहार के 50 मॉडल उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अत्याधुनिक विज्ञान लैब स्थापित किया जायेगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने साढ़े छह करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी हैं। बहुत जल्द विज्ञान लैब बनाया जायेगा।
आपको बता दें की दो चरणों में विज्ञान लैब की स्थापना की जाएगी। प्रथम चरण में पटना जिले के सात उच्च माध्यमिक विद्यालयों में एक करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से विज्ञान लैब स्थापित होगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।
वहीं दूसरे चरण में शेष 43 विज्ञान लैब स्थापित किये जाएंगे। प्रत्येक जिले में कम से कम एक मॉडल लैब स्थापित किया जायेगा। इस लैब की स्थापना से सरकारी स्कूलों के बच्चों को विज्ञान की पढ़ाई करने में आसानी होगी और बच्चे विज्ञान लैब भी कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment