खबर के अनुसार कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद गोरखपुर में मेट्रो रेल परियोजना पर काम प्रारंभ हो जायेगा। इसको लेकर तेजी के साथ तैयारी की जा रही हैं। इसके निर्माण पर करीब 4600 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
बता दें की इस इस परियोजना पर करीब 20 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार और करीब 25 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार खर्च करेगी। वहीं 55 प्रतिशत धनराशि बाहरी सहायता से खर्च की जाएगी। इसके लिए जर्मन बैंक की ओर से निवेश किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर में मेट्रो परियोजना का काम शुरू करने के लिए बैंक की अधिकारी उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों के साथ दीपावली से पहले गोरखपुर का दौरा कर चुकी हैं। जल्द ही कैबिनेट की स्वीकृति मिल सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment