गाजियाबाद, हरदोई, मथुरा, मऊ समेत 9 जिलों में 152 भूखंडो की होगी नीलामी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रबंधन नौ जिले के औद्योगिक भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद, हरदोई, मथुरा, मऊ समेत 9 जिलों में 152 भूखंडो की नीलामी की जाएगी। 

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इन जिलों में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 152 भूखंडो की नीलामी होगी ताकि निवेशकों को निवेश के लिए इन जिलों में जमीन उपलब्ध कराया जा सकें। 

आपको बता दें की योगी सरकार फरवरी महीने में बड़े स्तर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रहा हैं। इस सब्मिट से पहले प्राधिकरण की ओर से भूखंडों की नीलामी निकाली गई है, साथ ही साथ नीलामी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के गाजियाबाद, हरदोई, झांसी, मथुरा, अमेठी, मऊ, कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर जिलों के औद्योगिक क्षेत्रों में 152 औद्योगिक भूखंड नीलामी योग्य हैं। इन सभी भूखंडों की नीलामी जल्द से जल्द की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment