मुजफ्फरपुर से पटना के लिए चलेंगी 4 सीएनजी बसें

न्यूज डेस्क: बिहार में बस से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर से पटना के लिए 4 सीएनजी बसों का संचालन किया जायेगा। इसको लेकर परिवहन विभाग के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार आज यानि की बुधवार से इन बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा। इसके अलावे मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न मार्गों पर 14 सीएनजी बसों का परिचालन होगा। इससे जिले के यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी और इससे यात्रियों की परेशानी भी दूर होगी। 

पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 8 सीएनजी एसी और 10 सामान्य सीएनजी बस मिली है। बुधवार से इमलीचट्टी बस स्टैंड से चार सीएनजी एसी बसों का परिचालन शुरू किया जायेगा। 

सीएनजी बस का किराया। 

मुजफ्फरपुर-पटना सीएनजी एसी का किराया : 158 रुपया।

मुजफ्फरपुर से पटना सीएनजी बस का किराया : 129 रुपया।

मुजफ्फरपुर से हाजीपुर सीएनजी बस का किराया : 79 रुपया।

मुजफ्फरपुर से दरभंगा सीएनजी बस का किराया : 100 रुपया।

मुजफ्फरपुर से माेतिहारी सीएनजी बस का किराया : 129 रुपया।

मुजफ्फरपुर से साहेबगंज सीएनजी बस का किराया :  71 रुपया।

नरकटियागंज से पटना सीएनजी  बस का किराया : 332 रुपया।

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर सीएनजी एसी बस का किराया : 97 रुपया।

मुजफ्फरपुर-माेतिहारी सीएनजी एसी बस का किराया : 158 रुपया।

नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर सीएनजी बस का किराया : 237 रुपया।

0 comments:

Post a Comment