मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल से पटना के पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी एलिवेटेड स्टेशन पर मेट्रो का परिचालन किया जा सकता हैं। इन स्टेशनों के बीच यू-गार्डर जोड़ने का काम किया जा रहा हैं।
बता दें की फेज-वन के तहत पटना के दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र स्टेशन, रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, मीठापुर, रामकृष्णा नगर, जगनपुरा और खेमनीचक में मेट्रो का निर्माण तेजी से चल रहा हैं।
वहीं फेज-2 के तहत पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल और पाटलिपुत्र आईएसबीटी में मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं।
पटना में इस सभी जगहों पर मेट्रो का निर्माण कार्य दिन रात किया जा रहा हैं। कई जगह पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने जा रहा हैं। अगले साल से कुछ स्टेशनों के बीच मेट्रो का संचालन शुरू किया जा सकता हैं। फिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अन्य रूट पर मेट्रो संचालित की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment