खबर के अनुसार रेलवे ने होली के आस-पास ट्रेनों में लोगो की भारी भीड़ को देखते हुई कई सारी होली स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया हैं। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर इन ट्रेनों का शेड्यूल चेक कर सकते हैं और टिकट भी बुक कर सकते हैं।
ट्रेन नंबर 09193 : सूरत-करमाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 7 मार्च, 2023 को गुजरात के सूरत से शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.25 पर करमाली पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09194 : करमाली-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 8 मार्च, 2023 को शाम 4.20 बजे करमाली से चलकर अगले दिन सुबह 8 बजे सूरत पहुंचेगी।
इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन जाते और आते समय वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मंगांव, खेड़, चिपलुन, सवड़ा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विल्लावडे रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।
0 comments:
Post a Comment