अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड के रास्ते चलेगी जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: इस समय देशभर में गर्मी की छुट्टी हो रही हैं, जिसके कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा देशभर में कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी ना हो।

खबर के अनुसार रेलवे के द्वारा 28 मई, 2023 से 4 जून, 2023 तक जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड के रास्ते चलेगी। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन क शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

ट्रेन नंबर 0605 : जोधपुर-ताम्बरम समर स्पेशल ट्रेन हर रविवार को जोधपुर से शाम 5.30 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार को शाम 7.15 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 मई 2023 से 4 जून 2023 तक चलेगी। 

ट्रेन संख्या 06055: ताम्बरम-जोधपुर समर स्पेशल ट्रेन ताम्बरम से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर तीन बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए शनिवार को शाम 5.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 मई 2023 से 1 जून 2023 तक चलेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, कारवार, उडुपी, मैंगलोर जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, शोरनूर, पलक्कड़, कोयम्बटूर, तिरुपुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, अरक्कोनम, पेरंबूर और चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर रुकेगी।

0 comments:

Post a Comment