गांधीनगर : गुजरात में Asst Engineer समेत 143 पदों पर भर्ती

गांधीनगर : गुजरात में Asst Engineer समेत 143 पदों पर भर्ती होने वाली हैं। गुजरात लोक सेवा आयोग ने Gujarat Engineering Services Class  I & II 2022 Mains के लिए आवेदन मांगे हैं। आप आयोग की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। 

खबर के अनुसार जिन लोगों ने Gujarat Engineering Services Class  I & II 2022 का Prelims Exam पास कर लिया हैं वो लोग Mains के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी जो 6 जून तक चलेगी।

इन पदों पर होगी भर्ती। 

Curator : कुल 05 पद।

Law Officer, Class II : कुल 01 पद।

Assistant Engineer (Civil), Class-II : कुल 77 पद।

Sr Scientific Officer (Medicine), Class I : कुल 02 पद।

Gujarat Engineering Services Class  I & II : कुल 58 पद।

ऐसे करें आवेदन : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

आधिकारिक वेबसाइट : https://gpsc.gujarat.gov.in/

0 comments:

Post a Comment