वलसाड से जम्मूतवी और छपरा से जालना तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे वलसाड से जम्मूतवी और छपरा से जालना तक समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।

वलसाड से जम्मूतवी और छपरा से जालना तक चलेगी समर स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 09097: वलसाड से जम्मू तवी तक 22 मई 2023 से लेकर 26 जून, 2023 तक वलसाड-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 07651 : जालना से छपरा जं तक 7 जून 2023 से लेकर 26 जुलाई 2023 तक जालना-छपरा वीकली समर स्पेशल ट्रेन बुधवार को चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 07652 : छपरा जं से जालना तक 9 जून 2023 से लेकर 28 जुलाई, 2023 तक छपरा-जालना वीकली समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को चलाई जाएगी।

ऐसे करें टिकट बुक : यात्रीगण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर सबसे पहले इस ट्रेन का शेड्यूल चेक करें। इसके बाद ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन के द्वारा टिकट बुक कर यात्रा करें। इसको लेकर निर्देश  दिए गए हैं।

0 comments:

Post a Comment