अहमदाबाद : गुजरात में बस किराया 25 फीसदी तक बढ़ा

अहमदाबाद : गुजरात में एसटी बस से सफर करने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में लोकल बस के किरायों में 25 फीसदी की वृद्धि की गई हैं। नई दरों को आधीरात से लागू भी कर दिया गया हैं।

खबर के अनुसार गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (गुजरात एसटी) की बसों में सफर करने वाले लोगों को अब पहले से ज्यादा किराया देना होगा। इसको लेकर परिवहन निगम के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं, ताकि इसकी जानकारी सभी को मिल सकें। 

बता दें की गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने वर्ष 2014 के बाद से अब तक एसटी बस के किराए में कोई वृद्धि नहीं की है। लेकिन इस बार किराए में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया हैं। इस फैसले का असर प्रतिदिन सफर करने वाले करीब 11 लाख यत्रियों पर पड़ेगा।

कितना बढ़ा किराया। 

लोकल एसटी बस के किराए में प्रति किलोमीटर प्रति 16 पैसे की वृद्धि हुई हैं। 

एक्सप्रेस बसों के किरायों में प्रति किलोमीटर प्रति 17 पैसे की वृद्धि की गई हैं। 

स्लीपर बसों के किरायों में प्रति किलोमीटर प्रति 15 पैसे की वृद्धि की गई है। 

कितना लिया जायेगा किराया?

लोकल एसटी बस का नया किराया प्रति किलोमीटर 80 पैसे लिया जाएगा। 

एक्सप्रेस बस का नया किराया प्रति किलोमीटर 85 पैसे लिया जायेगा। 

स्लीपर बस का नया किराया प्रति किलोमीटर 77 पैसे लिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment