खबर के अनुसार यह सड़क पटना (एम्स) के निकट एनएच-139 से शुरू होकर अदलवाड़ी (सोनपुर), मानिकपुर-साहेबगंज-अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जायेगा। इस एनएच पर गंगा नदी में 6 लेन ब्रिज भी बनाया जायेगा।
बता दें की इस ब्रिज के निर्माण को लेकर दशहरा तक टेंडर की प्रक्रिया पूरा कर लिया जायेगा। केंद्र सरकार ने इसको लेका भी स्वीकृति दे दी हैं। करीब 2636 करोड़ की लागत से 6 लेन ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। वहीं पूरे नये राजमार्ग की अनुमानित लागत 5663 करोड़ है।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से सहमति मिलने के बाद पटना से बेतिया तक सड़क के निर्माण का रास्ता साफ हो गया हैं। इस सड़क के निर्माण होने से लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा। साथ ही साथ इससे कई जिलों को फायदा होगा।
0 comments:
Post a Comment