खबर के अनुसार मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत किसानों को निजी नलकूप लगाने के लिए अनुदान दिया जायेगा। यह योजना ऐसे क्षेत्रों में लागू होगा जहां इस समय सिंचाई की बेहतर सुविधा नहीं है। इससे किसानों को खेतों की सिंचाई में आसानी होगी।
बता दें की इस योजना के तहत पहले चरण में 30 हजार किसानों को इसका लाभ दिया जायेगा। एक किसान सिर्फ एक निजी नलकूप योजना का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए किसानों को लघुजल संसाधन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
कितना मिलेगा अनुदान : मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। जबकि पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70 फीसदी और अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment