बक्सर और यूपी को जोड़ने वाले पुल पर परिचालन बंद

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर और यूपी को जोड़ने वाले पुल पर परिचालन बंद कर दिया गया हैं। 30 सितंबर तक कर्मनाशा पुल पर 2 पहिया और 4 पहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा। 

खबर के अनुसार यूपी सरकार कुल 3 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से इस कर्मनाशा पुल की मरम्मत कराने जा रही हैं। जिसके करण इस पुल से फिलहाल वाहनों का परिचालन नहीं किया जायेगा। इसके लिए पुल पर बैरिकेडिंग कर दिया गया हैं। 

बता दें की यह पुल उत्तर प्रदेश जिले में पड़ता हैं, जिसके कारण इस पुल का निर्माण यूपी सरकार के द्वारा किया जा रहा हैं। पुल को पूरी तरह से सुचारू करने के लिए इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। इसलिए 30 सितंबर तक इस पुल पर वाहन पार नहीं करेगा।

अगर किसी व्यक्ति को यूपी से बिहार जाना है और वाहनों से आवागमन करना हैं तो उन्हें यहां से 20 किलोमीटर दूर देवल पुल को वैकल्पिक मार्ग के तौर पर प्रयोग करना होगा। इस मार्ग के द्वारा आप बड़े-छोटे वाहनों से आवागवन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment