खबर के अनुसार पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, कपूरथला और शहीद भगत सिंह नगर में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बता दें की पंजाब के इन जिलों में अगले दो दिनों तक रूक-रूक कर बारिश होगी। कुछ स्थान पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। जबकि इन जिलों में एक-दो स्थान पर गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पंजाब में मानसून का सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे अगले दो दिन बारिश हो सकती हैं। इस बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। साथ ही साथ लोगों को चिपचिपाहट वाली गर्मी से राहत मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment