एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज

खेल समाचार : एशिया कप 30 अगस्त से शुरू हो रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल एशिया कप का आयोजन टी-20 फार्मेट में हुआ था। लेकिन उससे पहले जितने भी एशिया कप खेले गए हैं वो वनडे फार्मेंट में खेले गया हैं। 

खबर के अनुसार इस साल का एशिया कप भी वनडे फार्मेट में खेला जायेगा। एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं, हालांकि वो रिटायर हो चुके हैं। वहीं मौजूदा प्लेयर में रोहित शर्मा ने एशिया को में सबसे ज्यादा रन बनाया हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज?

1 .सनथ जयासूर्या : श्रीलंका के सनथ जयासूर्या ने एशिया कप के 25 मैच में 1220 रन बनाये हैं।

2 .कुमार संगाकारा : श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने एशिया को के 24 मैच में 1075 रन बनाये हैं।

3 .सचिन तेंदुलकर : भारत के सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप के 23 मैच में  971 रन बनाये हैं।

4 .शोएब मलिक : पाकिस्तान के शोएब मलिक ने एशिया कप के 17 मैच में 786 रन बनाये हैं।

5 .रोहित शर्मा :  भारत के रोहित शर्मा ने एशिया कप के 22 मैच में 745 रन बनाये हैं। रोहित शर्मा अभी भारतीय टीम के कप्तान हैं और एशिया कप में खेलते हुए दिखाई देंगे।

0 comments:

Post a Comment