बक्सर : बिहार में फिर होगी टीचर्स की बंपर बहाली

बक्सर : बिहार में टीचर्स बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में इस समय एक लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती चल रही हैं। इसी बीच ये खबर हैं की इसके बाद बिहार में फिर टीचरों की बंपर बहाली होगी।

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अगले चरण की योजना पर काम करना शुरू कर दिया हैं। साथ ही साथ किस जिले में टीचर्स के कितने पद खाली हैं, उसकी जानकारी ली गई हैं। 

बता दें की बिहार बीपीएससी के द्वारा एक लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती की जाएगी। वहीं इस दौरान कई टीचर्स रिटायर भी होंगे। इसलिए ऐसा माना जा रहा हैं की बिहार के स्कूलों में टीचर्स के पद खाली रह जाएंगे। इन खाली पदों पर भर्ती के लिए पुनः बहाली आएगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकारी स्कूलों में खाली बचे पदों पर भर्ती को लेकर सितंबर के अंतिम हफ्ते अथवा अक्तूबर के पहले सप्ताह के बीच शिक्षक नियोजन की घोषणा कर दी जायेगी। इस बार भी बीपीएससी के द्वारा ही भर्ती होगी।

0 comments:

Post a Comment