राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और अजमेर में 290 पदों पर वैकेंसी

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और अजमेर में 290 पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी अलग-अलग संस्थानों के द्वारा निकाली गई हैं। इसके लिए इन संस्थानों की वेबसाइट पर नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

1 .नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Associate Professor

 योग्यता : पदों के अनुसार।

 पदों की संख्या : कुल 01 पद। 

 चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : जयपुर।

 वेतनमान : 78,800 - 209,200 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अगस्त 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.nia.nic.in

2 .राजस्थान हाई कोर्ट में कई पदों पर निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Stenographer

 योग्यता : 12वीं, Diploma

 पदों की संख्या : कुल 277 पद। 

 चयन प्रक्रिया : टेस्ट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : जोधपुर।

 वेतनमान : 33,800 -106,700 Per Month

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अगस्त 2023 

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.hcraj.nic.in

3 .राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में निकली वैकेंसी।

 पद का नाम : Assistant Engineer

 योग्यता : B.Tech/B.E

 पदों की संख्या : कुल 12 पद। 

 चयन प्रक्रिया : टेस्ट के द्वारा। 

 नौकरी करने का स्थान : अजमेर। 

 वेतनमान : नियमानुसार (नोटिश देखें)

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 सितंबर 2023

 आधिकारिक वेबसाइट लिंक : www.rpsc.rajasthan.gov.in

ऐसे करें आवेदन : राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और अजमेर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर नोटिश को पढ़ें और दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment