खबर के अनुसार इस साल दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जायेगा। ऐसे में लोग घर आने के लिए ट्रेन के साथ साथ फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे हैं। इससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं और विमान किराया आसमान छूने लगा हैं।
बता दें की मुंबई से दरभंगा के लिए सीधी फ्लाइट की सेवा स्पाइसजेट एयरलाइन्स के द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग से इस रूट्स पर फ्लाइट का टिकट सबसे ज्यादा महंगा हुआ हैं। इसके दाम में और भी बढ़ोतरी का अनुमान हैं।
मुंबई से दरभंगा का विमान किराया 10 नवंबर को : 22910 रुपया (2 घंटा 25 मिनट)
मुंबई से दरभंगा का विमान किराया 11 नवंबर को : 19864 रुपया (2 घंटा 25 मिनट)
ऐसे बुक करें टिकट : आप स्पाइसजेट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.spicejet.com/ पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment