बिहार के गया में 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली

न्यूज डेस्क: बिहार के गया से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के गया में 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। इस भर्ती में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवार भाग लेंगे। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बिहार के 11 जिलों की भर्ती अलग-अलग तिथियां में तय की गई है। बता दें की अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट बोधगया धोबी रोड टेकना फॉर्म के निकट स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के मैदान में लिया जाएगा। 

इन जिलों के युवा लेंगे भाग : अग्निपथ योजना के तहत इस सेना भर्ती में बिहार के अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के शार्टलिस्ट किए गए युवा भाग लेंगे।

भर्ती का शेड्यूल?

30 अगस्त को लखीसराय, नवादा एवं जहानाबाद के युवा।

31 अगस्त  को रोहतास, जमुई, नालंदा के युवा भाग लेंगे।

01 सितंबर को औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भभुआ के युवा।

02 सितंबर को गया एवं अरवल के युवा भाग लेंगे। 

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी के लिए। 

03 सितंबर  को अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के युवा।

अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए। 

04 सितंबर 23 को अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के युवा।

अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी के लिए। 

05 सितंबर 23 को अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास और शेखपुरा के युवा।

0 comments:

Post a Comment