वहीं, बिजनेस करने के लिए भी सरकार युवाओं को 10 लाख तक लोन दे रही हैं। खबर के अनुसार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बीएससी, बीकॉम, बीए, बीटेक, नर्सिंग, फार्मा, एग्रीकल्चर, बीएड, एमटेक, एमबीए आदि की पढ़ाई के लिए 4 लाख लोन दिया जा रह हैं।
जबकि, बिहार सरकार मुख्यामंत्री उधमी योजना के तहत युवाओं को बिजनेस करने के लिए 10 लाख तक लोन देती हैं। जिसमे पांच लाख अनुदान के साथ दिया जाता हैं। जबकि पांच लाख पर 1 प्रतिशत और महिलाओं को 0 प्रतिशत ब्याज की राशि का प्रावधान हैं।
बता दें की मुख्यामंत्री उधमी योजना का लाभ लेकर युवा बेकरी उत्पाद, आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन, नूडल्स उत्पादन, फलों के जूस की इकाई, पानी बिजनेस, लकड़ी के फर्निचर, तेल मिल, बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई, फ़ूड प्रोसेसिंग समेत कई तरह के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment