दिवाली पर अहमदाबाद-पुणे से वाराणसी का किराया 16 हजार के पार

न्यूज डेस्क: इस साल दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जायेगा। दीवाली पर घर जानें के लिए लोग अभी से ट्रेन और फ्लाइट का टिकट बुक कर रहे हैं। जिससे ट्रेनों में लंबी वोटिंग चल रही हैं। जबकि विमान का किराया आसमान छूने लगा हैं।

खबर के अनुसार दिवाली पर अहमदाबाद-पुणे से वाराणसी का किराया 16 हजार के पार चला गया हैं। टिकटों की लगातार हो रही बुकिंग से विमान किरायों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं। इसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा हैं। 

बता दें की दीवाली पर बड़ी संख्या में लोग घर जानें के लिए टिकट बुक करते हैं। जिससे ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो जाती हैं। साथ ही साथ विमान किराया महंगा हो जाता हैं। इस साल दो माह पहले ही अमहदाबाद-पुणे से वाराणसी के साथ साथ बेंगलुरु से वाराणसी का किराया दोगुना हो गया हैं।

दिवाली पर अहमदाबाद-पुणे से वाराणसी का किराया 16 हजार के पार?

अहमदाबाद से वाराणसी का किराया : 16616 रुपया (11 नवंबर को), यात्रा समय 2 घंटा। 

पुणे से वाराणसी का विमान किराया : 17115 रुपया (10 नवंबर को), यात्रा का समय 2 घंटा।

बेंगलुरु से वाराणसी का विमान किराया : 17190 रुपया (10 नवंबर को), यात्रा का समय 2 घंटा 15 मिनट। 

ऐसे करें टिकट बुक : आप इंडिगो एयरलाइन्स की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा टिकट बुक कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment