खबर के अनुसार बिहार बोर्ड ने 2024 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एक वर्ष पहले नौवीं कक्षा में पढ़ने के दौरान पंजीयन किया था। लेकिन कुछ विद्यार्थी किन्हीं कारणों से पंजीयन कराने से वंचित रह गए थे। उनके लिए पंजीयन शुरू किया गया हैं।
बता दें की छात्र-छात्राएं 28 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक स्कूल के सहयोग से विलंब शुल्क (100 रुपये) के साथ पंजीयन की प्रक्रिया को पूरा करें। पंजीयन के दौरान अपनी सभी तरह की जानकारी सही-सही दर्ज करें, फार्म भरने में कोई गलती न करें।
कितना लगेगा शुल्क : बिहार बोर्ड द्वारा मिली जानकारी के अनुसार नियमित छात्रों को 420 रुपये और स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 550 रुपये शुल्क देना होगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। इसलिए जल्द से जल्द पंजीयन करा लें।
0 comments:
Post a Comment