मुंबई एयरपोर्ट पर 998 पदों पर सीधी भर्ती, नोटिश जारी

न्यूज डेस्क: मुंबई एयरपोर्ट पर 998 पदों पर सीधी भर्ती होने वाली हैं। इसके लिए Air India Air Transport Services Limited (AIASL) द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और दिए गए दिशा निदेशों के अनुसार आवेदन करें। 

पद का नाम :  पदों की संख्या। 

Handyman :   कुल 971 पद।

Utility Agent (Male) : कुल 20 पद।

Utility Agent (Female) : कुल 07 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए। 

आयु सीमा : General के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष, OBC के लिए 31 वर्ष और SC/ ST के लिए 33 वर्ष निर्धारित किया गया हैं। 

आवेदन शुल्क : Others के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया, जबकि SC/ ST, Ex-Servicemen के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। 

ऐसे करें आवेदन : आप आधिकारिक वेबसाइट https://aiasl.in/ पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन करें। 

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 सितंबर 2023

नौकरी करने का स्थान : मुंबई।

0 comments:

Post a Comment