बक्सर : बिहार में स्कूल नहीं आने वाले बच्चों का नाम कटेगा

बक्सर : बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई बच्चा स्कूल में एडमिशन कराने के बाद स्कूल नहीं आता हैं तो उसका नाम काट दिया जायेगा। इसको लेकर विभाग के द्वारा आदेश जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द करने के आदेश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव के इस आदेश से स्कूली बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया हैं। 

बता दें की बिहार के सरकारी स्कूलों में बहुत से बच्चे नामांकन कराने के बाद स्कूल नहीं आते हैं। इसी को देखते हुए विभाग के द्वारा अब सख्त एक्शन लिया गया हैं। साथ ही साथ बच्चों को स्कूल आने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वो स्कूलों में पढ़ाई कर सकें। 

दअसल कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के सभी स्कूल में कम से कम 75 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया था। वहीं सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को सख्ती से इस नियम को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment