खबर के अनुसार सीतामढ़ी में मिले डेंगू मरीजों में से छह मरीजों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि दो मरीज का इलाज मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच, एक का मोतिहारी सदर अस्पताल और एक का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।
बता दें की बिहार के पटना, भागलपुर, मुंगेर, सारण, बेगूसराय और वैशाली में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। अब सीतामढ़ी में भी डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया हैं। ऐसे में यहां के लोगों को डेंगू से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।
सीतामढ़ी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीजों के एलाइजा टेस्ट और एनएस-1 टेस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही साथ रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बेहतर इलाज लिए पटना भी रेफर किया जा रहा हैं।
0 comments:
Post a Comment