बिहार के बक्सर, आरा समेत छोटे शहरों में महंगी हो रही जमीन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं। इसके साथ ही साथ बक्सर, आरा समेत राज्य के कई छोटे शहरों में भी जमीन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और इसकी खरीदारी भी तेजी के साथ हो रही हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों के अंदर जिस तरह से राजधानी पटना के आस-पास के इलाकों में जमीन का रेट बढ़ा हैं उसी तरह बिहार के छोटे शहरों में खास कर बक्सर, आरा में भी जमीन की कीमत दोगुनी रफ्तार के साथ बढ़ी हैं। 

बता दें की बक्सर शहर से सटे इलाकों में जमीन की कीमत 15 से 25 लाख तक पहुंच गया हैं। जबकि आरा शहर में भी जमीन की कीमत आसमान छूने लगी हैं। जानकार बताते हैं की ज्यादातर लोग छोटे शहरों में घर बनाने के लिए जमीन खरीद रहे हैं, जिससे इसके दामों में तेजी आ रही हैं। 

दरअसल बिहार में जहां-तहां जैसे-तैसे जमीनों की खरीद बिक्री की जा रही है, इसके लिए सरकार के द्वारा कोई प्लान तैयार नहीं किया गया हैं। बिहार के बड़े शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में जमीन ब्रोकर के द्वारा जमीन की कीमतें तय हो रही हैं, जिससे इसके दाम मनमाने तरीकों से बढ़ रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment