खबर के अनुसार उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल किया गया हैं। जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किये गए हैं। इसलिए यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की डिटेल्स चेक कर लें।
गुजरात के सूरत और अहमदाबाद से चलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल?
ट्रेन नंबर 09065 : सूरत-छपरा क्लोन स्पेशल 11, 18, 25 सितंबर और 2, 9 अक्टूबर कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 09066 : छपरा-सूरत क्लोन स्पेशल 13, 20, 27 सितंबर और 4, 11 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 00901 : सूरत-नारायणपुर अनंत पार्सल स्पेशल 15, 22, 29 सितंबर, 6, 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 00902 : नारायणपुर अनंत-सूरत पार्सल स्पेशल 17, 24 सितंबर, 1, 8, 15 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 19421 : अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 24 सितंबर, 1, 8 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 19422 : पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर, 3, 10 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 09417 : अहमदाबाद-पटना स्पेशल 18, 25 सितंबर, 2, 9 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
ट्रेन नंबर 09418 : पटना-अहमदाबाद स्पेशल 19, 26 सितंबर और 3 एवं 10 अक्टूबर को कैंसिल रहेगी।
0 comments:
Post a Comment