खबर के अनुसार सावन की समाप्ति के बाद पटना-बक्सर समेत सभी जिलों में मांस मछली की दुकानों पर भीड़ टूट पड़ी है। लोग तेजी के साथ मांस मछली की खरीदारी कर रहे हैं, जिसके कारण इसके दामों में बढ़ोत्तरी देखने को भी मिल रही हैं।
बता दें की पटना में मांस की दुकान पर कतार नजर आई। जबकि गया, भागलपुर आदि जिलों में भी लोग मांस मछली खरीदने में लोग लाइन लगा रखें हैं। सबसे ज्यादा बिक्री मांस की हो रही हैं, जिससे इसके दामों में भी तेजी आई हैं। हालांकि मछली की कीमतों में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।
बिहार में मांस-मछली के भाव?
जिंदा रेहू 120, जिंदा कतला 220, बड़ा मांगुर 150 से 200.
चिकेन की कीमत 150 से 160 रुपए किलो
मटन की कीमत : 400 से 700 रुपए किलो।
0 comments:
Post a Comment