पटना, बक्सर, नालंदा समेत 38 जिलों में नए शिक्षकों की पोस्टिंग के नियम बने

न्यूज डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य में टीचरों की बंपर भर्ती चल रही हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग के लिए विभाग के द्वारा नए नियम बनाये गए हैं। ये नियम पटना, बक्सर, नालंदा समेत सभी 38 जिलों में लागू की जाएगी।

खबर के अनुसार बिहार में नए शिक्षकों की पोस्टिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी। इसमें किसी भी अधिकारी का कोई योगदान नहीं होगा। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के द्वारा ही टीचरों को स्कूल आवंटित किया जायेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

पटना, बक्सर, नालंदा समेत 38 जिलों में नए शिक्षकों की पोस्टिंग के नियम बने?

1 .कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से नए शिक्षकों को स्कूल आवंटित होगा। 

2 .सॉफ्टवेयर के माध्यम से नए चयनित शिक्षकों को पहले ग्रामीण इलाकों के स्कूल आवंटित किए जाएंगे। 

3 .जिन स्कूलों में टीचरों की संख्या सबसे कम हैं उन स्कूलों में चयनित नए टीचरों की पोस्टिंग पहले की जाएगी।

4 .जिन स्कूलों में टीचरों की संख्या अधिक हैं, उन स्कूलों में चयनित नए टीचरों की पोस्टिंग सबसे बाद में की जाएगी।

5 .सॉफ्टवेयर के माध्यम से नए शिक्षकों को वैसे स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी, जहां कक्षा के अनुपात में बहुत कम या न के बराबर शिक्षक हैं।

0 comments:

Post a Comment